What is feature writing and what are the types of feature writing? | फीचर लेखन क्या है और फीचर राइटिंग कितने प्रकार की होती है?
फीचर लेखन में फीचर अंग्रेजी भाषा का शब्द है इसका अर्थ विभिन्न कोष ग्रन्थों में चित्र, दृश्य, प्राकृतिक दृश्य है।
फीचर लेखन में फीचर अंग्रेजी भाषा का शब्द है इसका अर्थ विभिन्न कोष ग्रन्थों में चित्र, दृश्य, प्राकृतिक दृश्य है।
युग में आज भारत में आकाशवाणी एक सुसम्पन्न, विकसित माध्यम है। सरकार के एकाधिकार में इसने समाचार प्रसारण तथा अन्य प्रसारणों की समुचित व्यवस्था करने में सफलता पा ली हैं। उपग्रहीय व्यवस्थाओं ने इसे व्यापक क्षेत्र में भी प्रसारण योग्य बना दिया है।
पत्रकारिता की उद्यमी प्रवृत्ति ने फोटो पत्रकारिता के महत्त्व को समझा और अंगीकार किया। फोटोग्राफी और फोटो पत्रकारिता में अन्तर होता है।
संपादकीय पृष्ठ एक विचार पृष्ठ है इसमें प्रधान सम्पादक, वरिष्ठ उपसम्पादक या सम्पादन मण्डल की वाणी अवतरित होती है। समाचार-पत्रों में समाचारों के जंगल के बीच एक ऐसा पृष्ठ भी होता है जो सम्पादकों की जिहवा, वाणी का कार्य करता है।
विज्ञापन के अन्तर्गत सूचना इश्तिहार आदि द्वारा क्रय-विक्रय वाली वस्तुओं की सूचना दी जाती है और उपभोक्ताओं को खरीदने के लिए तत्पर किया जाता है। विज्ञापन में अपूर्व शक्ति है कि वह उपभोक्ता की अभिरुचि वस्तु के प्रति बढ़ाकर उसकी क्रयशक्ति को प्रोत्साहित करता है।
किसी भी संस्था, संगठन में व्यवस्था अत्यन्त आवश्यक पहलू है । किसी विद्यालय, सैन्यसंस्था या पुलिस में अनुशासन की प्राथमिकता देखते ही बनती है। ठीक इसी प्रकार पत्रकारों जो स्वयं को कलम का धनी कहते हैं उन्हें नियन्त्रित करने, संयम में लाने की अवधारणा से आचार संहित को समझा जा सकता है।
इन्टरव्यू, साक्षात्कार, भेंटवार्ता- सब पर्यायवाची हैं। आक्सफोर्ड डिक्शनरी में इसका अर्थ- Meeting of persons face to face i.e. for purpose of conference, meeting between persons employed by newspaper & someone from whom he Seeks to get statements for publication. Random House Dictionary में लिखा है- Interview means a meeting for obtaining information by questioning.
समाचार प्राप्त करने का एक मुख्य स्रोत समाचार या न्यूज ऐजेन्सी है। ये समितियां पत्रकारिता तथा जनसंचार माध्यमों को समाचार उपलब्ध कराती हैं। ये स्वयं तो कोई समाचार प्रकाशित नहीं करती अपितु समाचार एकत्र करती हैं उनका संकलन करती है और उन्हें माध्यमों तक भेजती है।