What is the code of conduct for journalism? | पत्रकारिता के लिए आचार संहिता क्या है?
किसी भी संस्था, संगठन में व्यवस्था अत्यन्त आवश्यक पहलू है । किसी विद्यालय, सैन्यसंस्था या पुलिस में अनुशासन की प्राथमिकता देखते ही बनती है। ठीक इसी प्रकार पत्रकारों जो स्वयं को कलम का धनी कहते हैं उन्हें नियन्त्रित करने, संयम में लाने की अवधारणा से आचार संहित को समझा जा सकता है।